NALANDA :- बिहारशरीफ शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत कई सड़कों और फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है। जिसको लेकर शहर में जाम की स्थिति बनी रहती हैं वहीं जाम की गंभीरता को समझते हुए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बीते सप्ताह कई निर्देश दिए गए थे जिससे जाम से लोगों को निजात मिल सकें। लेकिन वहीं दूसरी ओर सड़क निर्माण कार्य के दौरान गति अवरोधक बैरिकेड नही लगाये जाने से आमजनों को बेहद परेशानी हो रही है। मामला नाला रोड का है जहां सड़क और नाले का निर्माण कार्य चल रहा है जिससे दो पहिया या चार पहिया वाहनों का आना जाना बाधित है। लेकिन जब उस रास्ते में एक अनजान व्यक्ति वाहन लेकर प्रवेश करता है तो उसे मछली मार्केट से नाला रोड तक जाने पर अपनी वाहन को वापस मोड़ना पड़ता है ऐसे में एक साथ कई वाहनों के जाने और वापस मोड़ने से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। जबकि निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों को इस समस्या को देखते हुए 100/200 मीटर दूर ही एक गति अवरोधक बैरिकेड लगाना चाहिए था जिससे लोग पहले ही समझ जाए की आगे सड़क निर्माण कार्य चल रहा है जिससे लोगो को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Related Stories
December 8, 2024