NALANDA :- मंगलवार को गिरियक थाना पुलिस ने 4 घंटे में गिरियक के समीप से अगवा युवक को बरामद कर लिया युवक का मेडिकल जांच चल रहा है। प्राप्त समाचार अनुसार मंगलवार को रैतर गांव निवासी 32 वर्षीय पवन कुमार अपने डेकोरेशन काम से घर से बाहर निकला लेकिन युवक 24 घर नहीं पहुंचा परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका। जिसके बाद पीड़ित की पत्नी सुमंती देवी ने स्थानीय थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया । जिसके बाद गिरियक थाना के थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की छानबीन में जुट गई इसी क्रम में बेलदरिया गांव के समीप पवन कुमार का मोटरसाइकिल एवं फटा हुआ गंजी व तौलिया प्राप्त मिला जिसके बाद पुलिस ने आवेदन के 4 घंटे बाद ही अपहृत युवक को गिरियक से बरामद कर लिया । वह मोटरसाइकिल से घर से बाहर निकले , पवन कुमार की पत्नी ने कहा कि उनसे फोन पर बात हुई उसके बाद से उनका फोन स्विच ऑफ हो गया । 24 घंटा बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं आए । साथ ही उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है । जिसके बाद में उन्होंने स्थानीय थाना में आवेदन दिया । गिरियक थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि बरामद युवक पवन कुमार का मेडिकल जांच चल रहा है वह बेहोशी की हालत में गिरियक में मिला।
Related Stories
December 8, 2024