एसपी से मिल परिवार ने की कार्रवाई की मांग, पुलिस जांच की कह रही है बात
NALANDA :– दीपनगर थाना क्षेत्र के काको बिगहा गांव में बीते 13 जून की दोपहर दुलारचंद यादव के बेटे नीतीश कुमार उर्फ टेनी की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। अब तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। दुलारचंद यादव ने राजद नेता अरुणेश कुमार यादव समेत आठ लोगों के खिलाफ दीपनगर थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया था। हालांकि इस मामले में अरुणेश कुमार यादव खुद को बेकसूर बता रहा है।
पीड़ित पक्ष सोमवार को पुलिस अधीक्षक नालंदा से मुलाकात करने कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां दुलारचंद यादव ने कहा कि अभियुक्तों के द्वारा उन लोगों को परेशान किया जा रहा है। आए दिन घर पर चढ़कर गाली गलौज अभियुक्तों के द्वारा किया जाता है। पुलिस के द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिसके कारण उनलोगों का मनोबल बढ़ गया है। 30 जून को अभियुक्त सुरजन गोप के द्वारा घर में घुसकर गाली गलौज और मारपीट की गई थी एवं धमकी दिया गया कि जिस तरह से बेटे का सिर काटा गया है उसी तरह से पूरे परिवार को जान मार देंगे।एवं उनकी जमीन हड़पने की बात भी कह रहा है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि पुलिस भी उन लोगों की कोई मदद नहीं कर रही है।
वहीं इस मामले में एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। पूर्व से ही हत्या का अनुसंधान डीएसपी सदर के द्वारा किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पीड़ित पक्ष को हर हाल में सुरक्षा मुहैया कराया जाएगा।
दरअसल नीतीश कुमार की दिनदहाड़े 13 जून को अज्ञात बदमाशों के द्वारा मुर्गी फार्म में घुसकर गला रेत हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कुल 8 लोग आरोपित हैं। एक महीना पूरा होने को आया लेकिन अभी तक पुलिस की जांच पूरी नहीं हुई है और ना ही किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी ही हो सकी है।