
NALANDA :- नगरनौसा थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी स्वर्गीय केदार प्रसाद की 60 वर्षीय पत्नी सरोज देवी को गांव में गोइठा ठोकने के दौरान एक सांप ने काट लिया। जिससे महिला जख्मी हो गई। सांप काटने के बाद परिवार के सदस्यों के द्वारा सांप को पकड़ लिया गया और मार कर उसे सांप को डब्बे में बंद कर जख्मी महिला के साथ लेकर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि जख्मी महिला गोइठा रही थी उसी दौरान अचानक एक सांप आया और काट लिया जिससे वो जख्मी हो गई फिर उन्हे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां महिला का इलाज कराया जा रहा है। साथ ही चिकित्सकों को दिखाने के लिए उस सांप को मारकर डब्बे में बंद कर लें आए ताकि सांप की पहचान के मुताबिक इलाज हो और महिला बच जाए।