
NALANDA :- पिछले दिनों हिलसा विधानसभा के परवलपुर मंडल के करण बिगहा गाँव में अंजन भाई पटेल के माता एवं उनके एक मात्र 5 वर्षीय पुत्र का दिन दहाडे निर्मम हत्या कर दी गई गयी थी।भारतीय जनता पार्टी नालंदा के जिलाध्यक्ष ई. रविशंकर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधि मंडल गाँव पहुँचा और पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वाना दिया गया और सरकार एवं जिला प्रसासन से जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर सख्त करवाई कि मांग की गई। मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने प्रतिनिधि मंडल एवं पीड़ीत परिवार को शीघ्र ही इस मामले का उदभेदन करते हुए दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने बिहार में लगातार बढ़ते अपराध पर बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार में बिहार में अपराधियों का राज चल रहा है, पुलिस प्रशासन और कानून व्यवस्था का अपराधी प्रवृति के लोगों के मन में कोई भय नही रहा है। जहां चाहे जैसे चाहे अपराधियों का तांडव चलता रहता है। प्रधानमंत्री बनने के चक्कर में जंगलराज वालों के सामने पूरी तरह नतमस्तक हो चुके हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार। समय आने पर जनता इन महागठबंधन के नेताओं को सबक सिखाएगी, आने वाले चुनावों में इनको बुरी हार का सामना करना पड़ेगा। बिहार सहित देश के सभी जनता को अच्छी तरह से पता है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही उनकी हर प्रकार से हितों की रक्षा कर सकती है। भाजपा की सरकार ही जनता को सुरक्षा प्रदान कर सकती है। प्रतिनिधि मंडल में कौशलेन्द्र कुमार उर्फ़ छोटे मुखिया, रवि राज जिला मंत्री भाजपा, संजय राजेश जी भाजपा नेता,धन्यनंजय कुमार पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा,रवि रौशन मंडल अध्यक्ष परवल पुर ग्रामीण, संतोष कुमार नगर मंडल अध्यक्ष परवल पुर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।