NALANDA :- प्रखंड के मध्य विद्यालय दीपनगर में समर कैंप समापन समारोह आयोजित की गई । जिसमें बिहार शरीफ प्रखंड के केआरपी सुरंजन कुमारी ने कहा कि बिहार में 1 माह तक गर्मी की छुट्टी में कमजोर बच्चों का बेहतर शिक्षा के लिए समर कैंप का आयोजन विभाग द्वारा किया गया था। जिसमें शिक्षा सेवकों तालिमी मरकज के शिक्षा सेवक पूरी निष्ठा से समर कैंप का संचालन किया है। उन्होंने कहा कि 1 से 30 जून तक आयोजित होने वाले समर कैंप के दौरान छठा एवं सातवां क्लास के कमजोर बच्चों को भाषा एवं गणित विषय में विशेष ज्ञान दिया गया। जिसके लिए मैं सभी शिक्षक सेवक शिक्षा सेवक तालिमी मरकज तथा इसमें सहयोग करने वाले लोगों को मैं धन्यवाद देती हूं और आशा व्यक्त करती हूं इसी तरह बच्चों को शिक्षित करने में सहयोग करते रहेंगे।इस अवसर पर शिक्षा सेवक श्री अजय कुमार संजय कुमार आदि उपस्थित थे।