किफायती दरों पर मरीजों का किया जायेगा डायलिसिस : डॉ अजय
NALANDA :- मानवता की सेवा में रोटरी का एक ऐतिहासिक पहल गरीब मरीजों को सुविधा देने का उद्देश्य बुधवार को बिहारशरीफ शहर में पहला डायलिसिस केंद्र का उद्घाटन किया गया। रोटरी बिहारशरीफ हमेशा समाज के कल्याण तथा मानवता की सेवा एवं सहायता के लिए तत्पर रहा है । इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए बड़ी पहाड़ी बायपास स्थित रिवाइवल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में रोटरी क्लब बिहारशरीफ के तत्वावधान में बिहार शरीफ डायलिसिस ट्रस्ट के द्वारा संचालित एक डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन पूर्व मंडलाध्यक्ष राजन गऺडोत्रा के द्वारा किया गया । उद्घाटन के दौरान राजन गऺडोत्रा ने बताया की आज इस डायलासिस सेंटर के शुरू होने से यहां के लोगों को आर्थिक तौर पर बहुत ही ज्यादा राहत मिलेगी क्योंकि यहां अन्य जगहों की तुलना में बेहद ही कम दामों पर डायलासिस किया जायेगा। साथ ही समाज के ऐसे जरूरतमंद लोग जिन्हें आर्थिक तौर पर बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है वैसे लोगो का किफायती दाम पर डायलासिस किया जायेगा। अब लोगो को इस सुविधा के लिए शहर से दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आने -जाने के खर्चों से भी राहत मिलेगा। आगे चल के यहां की मशीनों की संख्या भी बढ़ाई जायेगी। वहीं डॉ अजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की आज रोटरी क्लब ऑफ बिहारशरीफ के द्वारा एतिहासिक प्रोजेक्ट डायलासिस सेंटर की आज से शुरुआत हो गई है। इसके शुरुआत होने से मरीजों को बेहद ही राहत मिलेगी क्योंकि बेहद ही किफायती दर पर हमलोग मरीजों का डायलासिस कर पायेंगे। और जल्द ही इसको विकसित करते हुए एक मशीन से 3 मशीन और 3 मशीन से 6 मशीन करने जा रहे है जिससे ज्यादा से ज्यादा मरीजों का एक दिन में डायलासिस किया जा सके। साथ इस प्रोजेक्ट के लिए रोटरी क्लब को यूएसए से जो फंड मिला है उसके लिए यूएसए को धन्यवाद देना चाहेंगे की उन्होंने हमलोग पर अपना भरोसा कायम रखा।