NALANDA:- परवलपुर थाना इलाके के करणबीघा गांव में दिन दहाड़े दवा व्यवसायी के घर लूटपाट के दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने दादी और पोते को गला दबाकर हत्या कर दिया । मृतका स्व नंदे प्रसाद की पत्नी मीना देवी और दवा व्यवसायी अंजन पटेल का 5 वर्षीय पुत्र अंश पटेल उर्फ फुन्नू है । घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है । ग्रामीणों की माने तो बदमाश पिछले दरवाजे से घर में दाखिल होकर घटना को अंजाम देने के बाद दोनों शव को खटिया पर लिटा दिया । घर के मवेशी जब शाम तक इधर उधर घूमते नजर आए तब ग्रामीण घर के अंदर जाकर देखे । घर का नजारा देख सन्न्न रह गए ।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की हुजूम उमड़ने लगी । ग्रामीण पुलिस की गश्ती पर सवालिया निशान उठा रहे हैं।घटना की जानकारी मिलते ही हिल्स डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद गांव पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं । उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
Related Stories
September 22, 2024