NALANDA :- दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के नेपुरा गांव में सनकी पति ने सोयी हुई पत्नी की हथौड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतका श्रवण सिंह की पत्नी रेखा देवी है । परिजनों की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सनकी पति को गिरफ्तार कर ली है।
मृतका के परिजनों का आरोप है कि आरोपित पति रोजाना शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट किया करता था। जिसका महिला बार बार विरोध करती थी। बुधवार की देर रात शराब पीकर आने पर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ । जिसके बाद महिला दूसरे कमरे में सोने चली गई । जब वह गहरी नींद में सो गई तो पति ने सर पर हथौड़ी से वारकर उसकी हत्या कर दी।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि मृतका के परिजन हथौड़ी से पीट-पीटकर हत्या की बात बता रहे हैं आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । शव का पोस्टमार्टम कराकर मायके वालों को सौंप दी गई है।