NALANDA :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में शराब माफियाओं की तूती फिर से बोलने लगी है तभी तो आए दिन हो शराब माफियाओं के द्वारा उत्पाद विभाग की टीम पर छापेमारी के दौरान हमले भी हो रहे हैं। ताजा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के राणाबीघा गांव की है, जहां गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम मसोमतिया देवी के घर छापेमारी करने गई थी। छापेमारी के क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने मसोमतिया देवी के पुत्र को चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार भी किया। जैसे ही उत्पाद विभाग की टीम गिरफ्तार अभियुक्त को अपने साथ लेकर जाने लगी। इसी दौरान ग्रामीण और शराब माफियाओं के द्वारा उत्पाद विभाग की टीम पर रोड़ेबाजी करते हुए हमला कर दिया। इस दौरान माफियाओं के द्वारा उत्पाद विभाग की टीम पर रोड़ेबाजी भी की गई। इस रोड़ेबाजी में उत्पाद विभाग की टीम की दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। शराब माफियाओं के द्वारा जबरन गिरफ्तार अभियुक्त को छुड़ाकर अपने साथ भी ले गई। उत्पाद इंस्पेक्टर राम नरेश महतो ने बताया कि इस मामले में एक अन्य अभियुक्त रविशंकर प्रसाद को 15 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उत्पाद विभाग की टीम पर हमले के दौरान अभियुक्त रविशंकर प्रसाद गंभीर रूप से चोटिल हो गया है। जिसे इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।