NALANDA:- बिहारशरीफ मंडल कारा में शनिवार को विचाराधीन कैदी की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी थी। इस मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर दीपनगर थाने में एफ आई आर दर्ज कराया है। सरमेरा के तीन लोगों पर बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। वहीं, बिहार शरीफ मंडल कारा के जेल अधीक्षक पर साजिश करने का आरोप लगाया गया है।मृतक नवादा जिला के कौआकोल थाना क्षेत्र स्थित जोरावरडीह गांव निवासी वीरेन्द्र मंडल का (22) वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है। वह बीटेक सेंकेड ईयर का छात्र था। प्राथमिकी राहुल के मामा सरमेरा थाना क्षेत्र के इसुआ गांव निवासी गोपाल महतो ने करायी है। मारपीट का आरोप इसुआ के ही परमानंद सिंह व उनके दो पुत्रों कुमुद रंजन सिंह और पियूष रंजन पर लगाया गया है।एफआईआर के अनुसार 07 मई को राहुल शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने घर नवादा से नाना के घर सरमेरा थाना क्षेत्र के इसुआ गांव आया था। 09 मई को वह वापस घर जाने के लिए बाजार स्तिथ इसुआ बस स्टैंड की ओर जा रहा था। तभी परमानंद सिंह और उसके दो बेटों ने राहुल को पकड़ लिया और लोहे की रॉड और लाठी डंडे से मार कर अधमरा कर दिया, इसके बाद उसे अपने घर लेकर चले गये। झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। 13 मई को उनलोगों को सूचना मिली कि जेल में उसकी मौत हो गयी है। वहीं बिहार शरीफ अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।