दस्तक प्रभात प्रतिनिध
नालंदा :- ऐसी सूचना प्राप्त हो रही हैं कि बिहारशरीफ नगर निगम कार्यालय के नाम से स्टेनो टाइपिस्ट हिन्दी / अंग्रेजी के पद पर नियुक्ति हेतु डिजीटल प्लेटफार्म पर विज्ञापन प्रकाशन किया गया है, जो कि बिल्कुल निराधार एवं सत्य से परे है। इस संदर्भ में नगर निगम बिहारशरीफ कार्यालय द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर अधिकारिक रूप से खंडन करते हुए आम नागरिकों को जानकारी दी जाती हैं कि बिहारशरीफ नगर निगम कार्यालय द्वारा स्टेनो टाइपिस्ट हिन्दी / अंगेजी के पद पर नियुक्ति हेतु किसी प्रकार का विज्ञापन प्रकाशन वर्तमान में नहीं किया गया है। सभी आम जनों से अपील है कि डिजीटल प्लेटफार्म पर प्रकाशित की गयी भ्रामक सूचना के बहकावे में न आए। नगर निगम कार्यालय के किसी प्रकार की नियुक्ति के विज्ञापन के संबंध में आवश्यक जानकारी बिहारशरीफ नगर निगम कार्यालय में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।