नालंदा :- महिला एवं बाल विकास निगम, नालन्दा एवं जिला प्रशासन नालन्दा के तत्वाधान में केन्द्र प्रायोजित योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत कार्य योजना 2023 के अधार पर बिहार दिवस 2023 को विहार विद्यालय परीक्षा समिति 2022 में आयोजित मैटिक एंव इन्टरमीडियट की परीक्षा में उत्तीर्ण सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को बिहार दिवस पर आये मुख्य अतिथि सांसद कौशलेन्द्र कुमार एवं जिला पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य अतिथि / पदाधिकारी के द्वारा मैटिक के 05 एवं इंटर मीडियट मे तीनो संकाय मे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मानक चेक देकर जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया एवं साथ ही उनके बेहतर भविष्य की कामना की गई इसके अतरिक्त बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली कुल 15 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में 10000 / राशि पी०एफ०एम०एस० पोर्टल के माध्याम से दिया गया है सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली इंटर की छात्रा अकित आन्नद 463 प्रिया कुमारी- 460, सीमा कुमारी 460, दिव्या भारती 459, शवाना खातून 437 स्नेहा रानी 436 सुष्मिता कुमारी 435 आदित कुमारी 462 रूकसार प्रवीण 458, वर्षा कुमारी 450 एवं मैटिक में ज्योति कुमारी 478 मोनिका भारती 476, प्रियंका कुमारी 471 मुस्कान कुमारी 469. एवं काजल कुमारी 467 है। साथ ही अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला के विभिन्न विभागो के महिला पदाधिकारी / कर्मी को उपविकास आयुक्त नालन्दा, अनुमण्डल पदाधिकारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया एवं उनके कार्यों को काफी सराहना किया गया है। इस मौके पे श्रीमति रीना कुमारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्री प्रेम प्रकाश जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास निगम नालन्दा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पूजा किरण चन्द्रकांती कचन गिरि आशा शर्मा आदि श्री सजय कुमार वन स्टॉप सेंटर एवं जिला प्रोग्राम कार्यालय के सभी कर्मी अ आदि उपस्थित थे।
Related Stories
October 13, 2024
September 22, 2024