नालंदा :- 20 जनवरी को समाधान यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र की सड़कों के जीर्णोद्धार को लेकर विभागीय एवं स्थानीय पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया था।
इस दिशा में पहल करते हुए स्थानीय सर्वे एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त जानकारी के आधार पर नगर निगम क्षेत्र के 15 फीट से अधिक चौड़ी 75 महत्वपूर्ण सड़कों/मार्गों को चिन्हित करते हुए सूचीबद्ध किया गया था। इस सूची को जारी करते हुए आम लोगों से भी छूटे हुए सड़कों मार्गों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। आम लोगों द्वारा भी कुछ छूटे हुए सड़कों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई। उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर समेकित रूप से 88 सड़कों/मार्गों को सूचीबद्ध किया गया।
इन सभी चिन्हित सड़कों की आवश्यक मरम्मती, किनारे में नाला निर्माण/मरम्मती, लाइटिंग एवं संकेत चिन्ह लगाने का कार्य किया जाएगा। इनमें से जो सड़कें बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के क्षेत्र अंतर्गत हैं, उनका जीर्णोद्धार बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कराया जाएगा। जो सड़कें स्मार्ट सिटी लिमिटेड के क्षेत्र से बाहर हैं, उनका जीर्णोद्धार संबंधित सड़क के स्वामित्व वाले विभाग के समन्वय से नगर विकास एवं आवास विभाग के माध्यम से कराया जाएगा।जो सड़कें वर्तमान में अच्छी स्थिति में हैं, उनका भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा सभी सूचीबद्ध सड़कों को अलग-अलग समूह में बांटकर सड़क निर्माण का कार्य करने वाले विभिन्न एजेंसी के अभियंताओं का अलग-अलग दल गठित किया गया था। प्रत्येक अभियंताओं के दल को अलग-अलग समूह की सड़कों का विस्तृत स्थल सर्वेक्षण कर कार्य की आवश्यकता के अनुरूप सटीक प्राक्कलन तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी।इस दिशा में आगे की कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज नगर आयुक्त, विभिन्न गठित दलों के अभियंताओं एवं नगर निगम स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक किया।
कुछ दलों द्वारा स्थल निरीक्षण के आधार पर यथा संशोधित प्राक्कलन समर्पित किया गया है।अन्य दलों के अभियंताओं को दो दिनों के अंतर्गत स्थल निरीक्षण के आधार पर यथा संशोधित प्राक्कलन समर्पित करने का स्पष्ट निदेश दिया गया। संशोधन के उपरांत समेकित प्रस्ताव नगर विकास एवं आवास विभाग को अग्रेतर कार्रवाई हेतु भेजा जाएगा।