नकद 2.15 लाख, 5 एटीएम कार्ड और मोबाइल बरामद
बिहारशरीफ (नालंदा) । गिरियक थाना क्षेत्र के कोयरीबिगहा गांव में रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया। इन ठगों के पास से 2 लाख 15 हजार 8 सौ रुपये नकद, 5 एटीएम कार्ड और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर मंटू कुमार एवं नीतीश कुमार कोयरीबिगहा निवासी को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी साकेंद्र कुमार बिंद
ने बताया कि ठग नदी किनारे खेत में बैठकर “आदित्य बिड़ला कंपनी” में निवेश कराने और भारी रिटर्न दिलाने के नाम पर लोगों से साइबर ठगी कर रहे थे। दोनों युवक फोन कॉल और मैसेज के जरिए भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाते थे।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि इन ठगों के खिलाफ पहले भी साइबर ठगी की शिकायतें मिली थीं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने ठगों को पकड़ने की रणनीति बनाई और सफलता हासिल की।