बिहारशरीफ (नालंदा) । भागन बीघा थाना क्षेत्र के अंबा गांव में एक बंद घर से लाखों रुपये के आभूषण और कीमती सामान की चोरी की घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है और गांव में भय का माहौल व्याप्त है।
यह वारदात स्वर्गीय रामनंदन सिंह की 65 वर्षीय पत्नी आशा देवी के घर की है। पीड़िता ने बताया कि वह अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए चार दिन पहले झारखंड स्थित अपने मायके गई हुई थीं। जब वह वापस लौटीं, तो उन्होंने देखा कि घर के मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था, लेकिन अंदर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे। घर के भीतर का दृश्य देखकर वह स्तब्ध रह गईं। सारा सामान बिखरा पड़ा था और गोदरेज का ताला भी टूटा हुआ था।
करीब 12 लाख रुपये के आभूषण, कीमती कपड़े और अन्य सामान कि चोरी हुई है। पीड़िता का इकलौता बेटा प्रिंस कुमार रेलवे में कार्यरत हैं और वर्तमान में गुजरात में तैनात हैं। घटना के बाद पीड़ित परिवार भयभीत है, वहीं गांव के अन्य लोग भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
इस गंभीर घटना के बाद गांव के लोगों ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, जब मामले से संबंधित जानकारी के लिए थाना प्रभारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। पुलिस की इस उदासीनता से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
इस घटना के बाद गांव के लोगों ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने और चोरी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन से सख्त कदम उठाने की अपील की है।