
नालंदा :-चैती छठ एवं रामनवमी के अवसर पर सामान्य विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से मंगलवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने जिला, अनुमंडल, प्रखंड एवं थाना स्तर के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।चैती छठ का आयोजन 25 से 28 मार्च तक तथा रामनवमी का त्योहार 30 मार्च को मनाया जाएगा। चैती छठ के अवसर पर 27 मार्च को सांध्यकालीन अर्घ्य तथा 28 मार्च को प्रातःकालीन अर्घ्य अर्पित किया जाएगा।चैती छठ के मुख्य घाटों- बड़गांव, ओंगारी धाम, सूर्यमंदिर तालाब हिलसा, कोशुक घाट, मोरा तालाब, बाबा मनीराम अखाड़ा घाट आदि पर बैरिकेडिंग,लाइटिंग,चेंजिंग रूम, नाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। नगर निगम क्षेत्र के 8 महत्वपूर्ण छठ घाटों पर नगर निगम द्वारा विशेष साफ सफाई, बैरिकेडिंग,लाइटिंग आदि की व्यवस्था की जाएगी एसडीआरएफ की भी प्रतिनियुक्ति महत्वपूर्ण घाटों पर की जाएगी।रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा जुलूस के लिए अनिवार्य रूप से लाइसेन्स लेना होगा। इसके लिए सभी पदाधिकारियों को आयोजकों से समन्वय स्थापित कर लाइसेन्स की प्रकिया ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया। बिजली के ढ़ीले तारों को दुरुस्त कराएंगे।मार्ग में पेड़ों की बाधक टहनियों की छँटाई का कार्य नगर निगम द्वारा कराया जाएगा।डीजे का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित है, इस आशय का नोटिस सभी डीजे संचालकों को देंगे। किसी भी तरह के अश्लील/ भड़काऊ/ आपत्तिजनक गाना/नारा बजाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी आईटी सेल द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। किसी भी तरह के अफवाहजनक / आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ, अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी,थाना प्रभारी आदि जुड़े थे।