नालंदा:- शहर में चल रहे कंस्ट्रक्शन कार्य की वजह से हवा प्रदूषण भी बढ़ गया है। वायु की गुणवत्ता को प्रभावित होने से बचाने के लिए मंगलवार को नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों एवं विभिन्न योजनाओं के संवेदकों के साथ बैठक की। नगर आयुक्त तरनजोत सिंह ने कहा कि चल रहे कन्स्ट्रक्शन को लेकर धूलकण उड़ने की समस्या बढ़ गई है।शहर के एक्यूआई भी ठीक नहीं है। पानी का छिड़काव भी संवेदकों द्वारा नियमित रूप से नहीं कराया जा रहा है। वाटर स्प्रींकलिंग पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है उसके संवेदक को प्रति दिन कम से कम छह बार अपने-अपने निर्धारित रूट में पानी का छिड़काव कराना होगा। इसके अलावा नगर प्रबंधक भी अपने स्तर से रोस्टर तैयार कर मुख्य मार्ग पर पानी का छिड़काव कराएंगे। ताकि धूलकण कम उड़े।
Related Stories
September 22, 2024