नालंदा :- अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की समस्याओं को लेकर बुधवार को अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रियाजुल हक नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जब से आयोग का गठन हुआ है, तब से वे दर्जनों जिलों में जा चुके हैं और आम जन से उनकी समस्याओं को लेकर मुलाकात करते हैं और रिव्यू करते हैं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक योजनाओं का लाभ सभी अल्पसंख्यक लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं, इसकी भी समीक्षा की जाती है। हक ने कहा कि बुधवार को जिला प्रशासन से अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं पर बैठक करने का कार्यक्रम था, लेकिन जिलाधिकारी के जनसंवाद कार्यक्रम के कारण यह बैठक नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि गुरुवार को जिलाधिकारी के साथ बैठक होगी, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय की सभी समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। हक ने कहा कि अल्पसंख्यक लोगों के साथ बैठक के दौरान विभिन्न समस्याएं सामने आई हैं। इनमें से एक समस्या यह है कि सोगरा कॉलेज के समीप रहने वाले लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। उन्हे पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग है। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम किया जाएगा। हक ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। हक ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ मिलकर इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उक्त मौके पर उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री नौशाद आलम, सदस्य अफरोजा खातून, राजीव रंजन, मोहम्मद अरशद आदि मौजूद थे।