नालंदा। जिला में चोरी की वारदात थमने का नाम नही ले रहा है और पूर्व में हुई कई चोरी व डैकेती की घटना में पुलिस के हाथ अब तक खाली है जिससे चोरों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बिहारशरीफ में एक बार फिर चोरों ने एक घर से लाखों रूपये की संपति पर हाथ साफ किया है, ताजा मामला बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद रामपुर मोहल्ले का है जहां रेलवे कर्मी के घर ताला तोड़कर बदमाशों ने नगदी समेत करीब 12 लख रुपए मूल्य के सामान को चुरा लिए, लगातार पॉश इलाके में हो रही चोरी की घटना से शहरवासी पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल उठा रहे हैं।।गृहस्वामी रेलवे में टीसीएम के पद पर तैनात कर्मी दीपक कुमार ने बताया कि ड्यूटी से आने के बाद 6 बजे सूचना मिला कि कहीं तार कट गए है जिसके बाद वह अपने किरायदार को बता कर सहायक के साथ राजगीर चले गए । वहां से करीब साढ़े 12 बजे लौट कर घर आए तो दरवाजा का ताला टूटा हुआ और कमरे का सारा सामान बिखरा देख इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अपनी शिक्षिका पत्नी और पुलिस को दी, पीड़ित की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि वे जमुई जिला के सिकंदरा में शिक्षिका है, पति ने जब जानकारी दिए तब घर लौटी और देखा की गोदरेज तोड़कर 80 हजार नगद और 11 लाख के जेवरात की चोरी हुई है। वहीं इस मामले को लेकर बिहार थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सूचना मिले पर पुलिस घटनास्थल पर गई थी । आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है जल्दी मामले का उद्वेदन कर लिया जाएगा।