नालंदा। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने ऋण न चुकाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बैंक ने बिहार शरीफ प्रक्षेत्र के शाखा-नेहूसा के दोषी ऋणी मुरारी कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।बैंक के नीलाम पत्र पदाधिकारी मृदुला कुमारी ने बताया कि बैंक ने ऋण न चुकाने वालों के खिलाफ वाद दायर कराने के बाद गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इस वारंट के आधार पर पुलिस ने मुरारी कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि बैंक ने अन्य शाखाओं से भी वाद दायर कर कुल 150 वारंट जारी किए हैं। इनमें से लगभग 200 ऋणीयों पर भी कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।क्षेत्रीय अधिकारी अमर नाथ चौधरी ने बताया कि बैंक ऋण न चुकाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने ऋणीयों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने ऋण का भुगतान कर लें। पीडीआर अधिकारी रवि कांत कुमार ने बताया कि बैंक ऋण का भुगतान नहीं करने वाले ऋणीयों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी करेगा। उन्होंने ऋणीयों को चेतावनी दी है कि वे समय रहते अपने ऋण का भुगतान करें, अन्यथा उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
Related Stories
October 13, 2024
September 22, 2024