नालंदा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,नालंदा के कार्यकर्ताओं द्वारा नालंदा कॉलेज कैंपस में आगामी 7 से 10 दिसंबर तक दिल्ली के इंद्रप्रस्थ नगर, डीडीए मैदान बुराड़ी में आयोजित हो रहे अभाविप के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सज्जन कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे देश भर से दस हजार के करीब छात्र शिक्षक कार्यकर्ता इस अधिवेशन में भाग लेंगे। चार दिनों तक चलने वाले इस राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, देश के अंदर चल रहे विभिन्न समसामयिक विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जायेगी।जिला संयोजक अमर राजपूत ने कहा की इस अधिवेशन में प्राध्यापक यशवंत राव केलकर युवा पुरस्कार से देश के तीन युवाओं को प्रदान किया जाएगा जिसमें सामाजिक उद्यमी एवं डेक्सटेरिटी ग्लोबल के संस्थापक बिहार के शरद विवेक सागर को ‘कम आय एवं वंचित वर्ग के भारतीय युवाओं को वैश्विक स्तर की शिक्षा लेने में सक्षम बनाने हेतु’, बाजरा क्वीन सुश्री लहरी बाई पड़िया को ‘श्रीअन्न (मिलेट्स) के संरक्षण व संवर्धन के मौलिक कार्य हेतु’ तथा डॉ. वैभव भंडारी को ‘दिव्यांगों के जीवनस्तर को बेहतर और आत्मविश्वास युक्त बनाने के लिए’ प्राध्यापक यशवंतराव केलकर “यूथ अवार्ड 2023” “हेतु चयनित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें इंद्रप्रस्थ नगर, दिल्ली में 7 से 10 दिसंबर, 2023 को आयोजित होने वाले “69 वां अभाविप सम्मेलन में प्रदान किया जाएगा।उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने अमृत महोत्सवी राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है जिसमें पूरे भारतवर्ष के 10000 के कार्यकर्ताओं के इस संगम में लघु भारत का दर्शन होगा तथा अभावीप के द्वारा इस अधिवेशन में भारत के शिक्षा व्यवस्था एवं अनेकों राष्ट्रहित के मुद्दों पर मंथन एवं प्रस्ताव भी पारित होंगे। कॉलेज अध्यक्ष यश चौहान ने कहा की राष्ट्रीय अधिवेशन का इंतजार हर कार्यकर्ता को पूरे वर्ष रहता है पूरे बिहार भर से सैकड़ो कार्यकर्ता इस अधिवेशन में भाग लेंगे।मौके पर कॉलेज मंत्री मोहित कुमार उपाध्यक्ष संजीव कुमार,अमृतांश सिन्हा, रितिका कुमारी कॉलेज सह मंत्री अनामिका सिन्हा,सचिन कुमार, उर्वशी, प्रियांशी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थें।