नालंदा। जिले के पीरबिगहा थाना क्षेत्र के बड़ा भीता गांव के पास से अवैध हथियार रखने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवकों के नाम दीपेश कुमार और शुभम कुमार हैं। दोनों युवक पीरबिगहा थाना क्षेत्र के योगी बिगहा गांव के रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार को गश्त के दौरान बड़ा भीता गांव के पास दो युवकों को संदिग्ध हालत में देखा। पुलिस ने दोनों युवकों को रोककर तलाशी ली तो उनके पास से एक देशी कट्टा, एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वे अवैध हथियार बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।