नालंदा। नालंदा के महाबोधि महाविद्यालय में भारतीय पावर लिफ्टिंग संघ के द्वारा ईस्ट इंडिया पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता एवं बिहार स्टेट पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में असम, मेघालय, त्रिपुरा, बंगाल, झारखंड, मणिपुर, मिजोरम, उड़ीसा और बिहार के 400 खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से पावरलिफ्टिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना और भारत का नाम दुनिया में ऊंचा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। प्रतियोगिता आगामी एक नवंबर तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी विभिन्न वर्गों में प्रतिस्पर्धा करेंगे।