नालंदा। बिहारशरीफ और नालंदा के रोटरी क्लबों ने मिलकर पोलियो के प्रति जागृति पैदा करने के लिए कार रैली निकाली। रैली पचासा मोड से शुरू होकर बिहारशरीफ और नालंदा के प्रमुख मार्गों से होते हुए नालंदा के खंडहर तक पहुंची।रैली में शामिल रोटरी क्लबों के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा और योगेश ने बताया कि 24 अक्टूबर को पोलियो दिवस मनाया जाता है, लेकिन इस बार विजयादशमी की छुट्टी के कारण इसे 29 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। भारत एक दशक से पोलियो मुक्त है, लेकिन पड़ोसी देशों में पोलियो का खतरा बना हुआ है। इसलिए हमें सतर्क रहना चाहिए। क्लब के पब्लिक इमेज के डायरेक्टर डॉ. रवि चंद कुमार ने कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को पोलियो के टीके के लिए जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलाई जाए। रैली में रोटरी बिहारशरीफ के पूर्वाध्यक्ष भारतभूषण सिंह, डॉ. रविचंद कुमार, डॉ. अजय कुमार सिन्हा, डॉ. अजय कुमार पैथो, डॉ. ललन कुमार, डॉ. स्मिता, डॉ. ए के सत्यम, डॉ. रिंकी, नीरज कुमारी, शोभा रानी, शिवानी नंदनी, कुमारी अर्चना, राजेश कुमार सिंह, संजय कुमार, दिलीप कुमार, अमित गोस्वामी, प्रमोद कुमार और आर्यन देव सहित रोटरी नालंदा के सदस्य भी शामिल थे।
Related Stories
April 5, 2024