
नालंदा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 106 वे संस्करण को विधायक डॉक्टर सुनील कुमार ने रहुई प्रखंड क्षेत्र इलाके के में स्थित सोमेश्वर धाम के भवन में ग्रामीणों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी। विधायक डॉक्टर सुनील कुमार को ग्रामीणों ने फूल का माला पहनकर स्वागत किया।रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में विधायक डॉ सुनील कुमार ने बताया कि इस बार की मन की बात कई मायनों में विशेष रही। वर्तमान समय में देश सकारात्मक विचार के साथ विकास के राह पर आगे बढ़ रहा है। देश का यह अनोखा कार्यक्रम है जो बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक मन की बात कार्यक्रम सुनते हैं। इसके उपरांत डॉक्टर सुनील कुमार ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ सोमेश्वर धाम पहुंचे जहां सोमेश्वर महादेव का पूजा-अर्चना किए। इस दौरान श्री रामानंदन सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सन्नी कुमार सिंह, रौशन कुमार सिंह, नवनीत कुमार व सुधीर कुमार सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।