नालंदा। नगर थाना क्षेत्र के कंटाही मोहल्ले में शुक्रवार को दिनदहाड़े वार्ड पार्षद के घर पर हुई फायरिंग के मामलें में पुलिस दोनों पक्ष से कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।सदर डीएसपी नुरुल हक ने शनिवार की शाम प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि कंटाही मोहल्ला में हवाई फायरिंग की सूचना पर बिहार थानाध्यक्ष द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया या जहां से पांच खोखा जप्त किया गया है। अनुसंधान प्रारंभ करते हुए घटना से संबंधित वीडियो फुटेज भी प्राप्त हुआ है। जिसमें फायरिंग करते हुए कुछ लोग दिख रहे हैं। इस संबंध में कंटाही मोहल्ला निवासी आरती कुमारी के द्वारा बिहार थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। जिसमें चंदन कुमार,लालो गोप सहित आठ नामजद के विरुद्ध घर पर चढ़कर गोलीबारी करने का आरोप है।वहीं कंटाही मोहल्ला निवासी धीरज कुमार उर्फ लालो गोप के द्वारा चंदा की मांग करने पर नहीं देने के एवज में मारपीट,रंगदारी करने,गोली चलाने एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बिहार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें श्रवण कुमार समेत अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।डीएसपी ने बताया कि इसी कांड के प्रतिक्रिया में हवाई फायरिंग वाली घटना की बात प्रकाश में आई है।दोनों कांडों से कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पक्ष से अमन राज, जबकि दूसरे पक्ष से आशीष कुमार, नीरज कुमार एवं मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया गया है। नामजद अभियुक्त तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान स्थापित कर पुलिस गिरफ्तारी एवं हथियार के बरामदगी के लिए छापेमारी में जुट गई है।वार्ड नंबर 35 का वार्ड पार्षद पप्पू यादव एवं वार्ड नंबर 42 का वार्ड पार्षद चंदन कुमार का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने गुर्गों के साथ वार्ड 34 के वार्ड पार्षद आरती कुमारी के घर पर फायरिंग करवाते हुए नजर आ रहा है।
Related Stories
April 5, 2024