नालंदा। दुर्गा पूजा में राजगीर आने वाले पर्यटकों के लिए एक जरूरी सूचना है। 23 और 24 अक्टूबर को राजगीर स्तिथ वन्य प्राणी सफारी और नेचर सफारी बंद रहेगा। 23 अक्टूबर को नेचर सफारी और जू सफारी की साप्ताहिक बंदी रहती है। इस दिन नेचर सफारी और जू सफारी में तकनीकी कार्य किए जाते हैं। वहीं 24 अक्टूबर को विजयदशमी के मौके पर प्रशासनिक व्यवस्था की दृष्टिकोण से जू सफारी और नेचर सफारी को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।जू सफारी के निदेशक हेमंत पाटील एवं नेचर सफारी रेंज ऑफिसर ऋषिकेश कुमार ने बताया कि पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के आदेशानुसार यह निर्णय लिया गया है। 25 अक्टूबर से जू सफारी और नेचर सफारी दोनों पूर्ववत समय के अनुसार खुलेंगे। सर्दियों के मौसम में राजगीर आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। प्रत्येक दिन सैकड़ो की संख्या में पर्यटक राजगीर पहुंच रहे हैं और जू सफारी एवं नेचर सफारी का लुफ्त उठा रहे हैं।