नालंदा। बिहारशरीफ में दशहरा पूजा को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और अग्नि सुरक्षा विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। अग्नि सुरक्षा विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी मो. अली अंसारी ने बताया कि दशहरा पूजा के दौरान किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए उनकी टीम पूरी तरह से अलर्ट है। शहर में धूमधाम से हो रही पूजा पंडालों के आयोजकों को अग्नि सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पूजा पंडालों में दो गेट बनाने, पानी और बालू सहित अग्निशमन यंत्र रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, शहर के तीन पूजा पंडालों में अग्नि सुरक्षा विभाग की टीम तैनात की गई है। इनमें मोहद्दीनगर, भैसासुर और रामचंद्रपुर शामिल हैं। जिला समष्टा सह अग्नि सुरक्षा पदाधिकारी मो. फैज आलम ने बताया कि दशहरा पूजा के दौरान अग्नि सुरक्षा विभाग के चार वाहन 24 घंटे तैनात रहेंगे। इनमें 12 अग्निशमन कर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि रामचंद्रपुर में थर्मोकोल का पंडाल बनाया गया है, जहां विशेष टीम तैनात की गई है। अग्नि सुरक्षा विभाग ने लोगों से भी अपील की है कि वे पूजा पंडालों में आग से संबंधित सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर किसी भी प्रकार की आग लगने की सूचना देखता है, तो तुरंत अग्नि सुरक्षा विभाग को सूचित करे।