नालंदा। नवनियुक्त माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ बिहार नालंदा इकाई के जिला अध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा एवं जिला सचिव राणा रणजीत कुमार ने संयुक्त से कहा कि एक तरफ जहां नीतीश सरकार नियोजित शिक्षकों को वर्षों से गुमराह कर राज्य कर्मी की दर्जा देने से मुकर रहे हैं और मामले को विवादास्पद बना विशिष्ट शिक्षक के राग आलाप रहे हैं वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग के आलाधिकारी ने सूबे बिहार के शिक्षकों को नवरात्रि जैसे त्यौहार में भी प्रमंडलीय स्तर बीपार्ड प्रशिक्षण में लगाया है जो दूर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि प्रशिक्षण में लगे सैकड़ों महिला पुरूष शिक्षक नवरात्रि व्रत साधना किया करते हैं लेकिन वे सरकार व सरकारी तंत्र के रवैए से परेशान हैं सभी प्रशिक्षाणार्थी सरकार को कोसते हुए धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ करने की तुगलकी फरमान बता रहे हैं। इस पर्व के अवसर पर प्रशिक्षण शीघ्र स्थगित किया जाना चाहिए नेताद्वय ने कहा कि विभागीय आलाधिकारी नियोजित शिक्षकों से ईमेल पर विशिष्ट शिक्षक को लेकर हितार्थ राय विचार मांग रहे हैं ये सभी कानूनी अड़चन राज्य कर्मी में आने के बहाने बाता नियोजित शिक्षकों को गुमराह व दिग्भ्रमित करके मामले को राजनीतिक रूप देने की कवायद। सूबे बिहार के मुखिया जाति गणना में नियोजित शिक्षकों से जैसे तैसे काम कराया यहां तक शिक्षक दिवस के दिन भी विद्यालय के जगह जबरन जाति गणना स्थल पर लगाया गया, शिक्षक दिवस पर विद्यालय कार्यक्रम रहने के कारण कतिपय शिक्षक विलम्ब से आएं ऐसे में उन शिक्षकों पर कार्रवाई के पत्र भी सक्षम अधिकारियों द्वारा जारी किया गया साथ ही पूरे रौव एवं हिटलर शाही रवैया अपनाकर जिला स्तरीय पदाधिकारी से कनिय पदाधिकारी तक के काम नहीं करने वाले को सेवामुक्त करने की धमकियां देते रहे वहीं जब जब काम पुरा हुआ तो एकतफ जहां राज्य सरकार राज्यकर्मी की दर्जा मे स्वसृजित पेंच लगाकर शिक्षकों को गुमराह कर रही है वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को जाति आधारित गणना का परिश्रमिक एवं छुट्टी के दिनों में काम लेने के एवज में क्षतिपूर्ति अवकाश आदि देने की बात आई तो सभी आलाधिकारी व चार्य अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। नेताद्वय ने कहा कि नगर निगम बिहारशरीफ नालंदा इस कदर यथा शीघ्र पहल करे क्योंकि शिक्षकों को अनदेखी करने में नगर निगम बिहारशरीफ दो कदम और आगे है।
Related Stories
December 8, 2024