नालंदा। बिहार बार काउंसिल चुनाव में युवा अधिवक्ता रणविजय सिंह ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया। श्री सिंह अधिवक्ता कल्याण समिति के माध्यम वर्षो से अधिव्ताओं की सेवा करते आ रहे हैI इनके द्वारा एक कानूनी पत्रिका का भी प्रकाशन किया जाता है।अधिवक्ताओं के समस्याओं के समाधान हेतु वढ़-चढ़ भाग लेते है, इसी कारण अभी ये पटना उच्च न्यायालय,अधिवक्ता संध के ज्वांइट सेक्रेटरी भी है।अधिवक्ता रणविजय सिंह नालन्दा जिले के रहने बाले है। लेकिन अपने कार्यों और वकीलों के लिऐ मुखर रहने के कारण पुरे बिहार में वकीलो के बिच पकड़ है। इसका फायदा इन्हे मिलेगा। नामांकन के वाद उन्होने कहा मेरी पहली प्राथमिकता अधिवक्ताओं की मान-सम्मान की रक्षा करना होगा। आये दिन अधिवक्ताओं को न्यायधीशों द्वारा अच्छे व्यवहार नही किये जाने पर एवं सरकार द्वारा अधिवक्ताओं की अनदेखी हमें अन्दर से झकझोरती है। अगर मुझे अधिवक्ता भाई-बहनो का साथ मिला तो मै उनके सम्मान में जान न्योछावर कर दूँगा,11 दिसम्बर को मतदान होने बाली है, जिसमें राज्य के लगभग 60 हजार अधिवक्ता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।मतदाता को कम से कम 5 उम्मीदवारों को वोट करना है,नही को वोट रद्ध हो जायेगा।
Related Stories
December 6, 2024