नालंदा। छबिलापुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को चोरी के 14 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के सुजापुर थाना क्षेत्र के अमीर खान के रूप में हुई है। डीएसपी राजगीर प्रदीप कुमार ने कहा कि छबिलापुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छबिलापुर में निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम के अंदर एक व्यक्ति चोरी के मोबाइल के साथ घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर अमीर खान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अमीर खान ने बताया कि वह चोरी के मोबाइल को पश्चिम बंगाल में बेचने के लिए बिहार आया था। पुलिस ने अमीर खान के पास से 14 चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं। इस मामले में छबिलापुर थाना में कांड संख्या 146/23 धारा 414 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
Related Stories
April 5, 2024