
नालंदा। लहेरी थाना पुलिस ने रविवार को सघन वाहन चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो से एक रिवाल्वर और एक गोली बरामद की है। सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि रविवार को लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान एक स्कॉर्पियो को रोका गया और चालक के पास से एक रिवाल्वर और गोली बरामद किया गया।वही चालक ने रिवाल्वर और गोली के बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और ना ही कोई कागजात प्रस्तुत किए। पुलिस ने रिवाल्वर और गोली को बरामद कर लिया है और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के उपरावा गांव निवासी सोनू कुमार के रूप में की गई है। ड्राइवर के खिलाफ लहेरी थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ड्राइवर के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।