बुद्ध पूर्णिमा (सारनाथ एक्सप्रेस) ट्रेन का परिचालन हुआ नियमित
नालंदा। आज से राजगीर से खुलकर नई दिल्ली को जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन परिवर्तित कर पूर्व निर्धारित समय किया जाएगा। वहीं बुद्ध पूर्णिमा (सारनाथ एक्सप्रेस) ट्रेन का परिचालन नियमित कर दिया गया है। जिससे रेलयात्रियों व पर्यटकों में खुशी की लहर है। बता दें कि श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 8बजकर 5मिनट पर होता था। जिसका परिचालन का समय परिवर्तित कर पिछले माह के 21 सितंबर से 11बजकर 5 मिनट से कर दिया गया था। यह समय परिवर्तन बनारस प्लेटफॉर्म यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग सिस्टम का रि-मॉडलिंग का कार्य के कारण, 15 अक्टूबर तक के लिए निर्धारित किया गया था। लेकिन अब पुनः आज यानि मंगलवार से श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन राजगीर से नई दिल्ली के लिए 8 बजकर 5मिनट पर कर दिया गया है। उधर बुद्ध पूर्णिमा (सारनाथ एक्सप्रेस) ट्रेन का परिचालन भी नियमित कर दिया गया है। जिसका परिचालन सप्ताह में तीन दिन हो रहा था। अब यह ट्रेन भी राजगीर रेलवे स्टेशन से रात 9बजकर 30मिनट पर नियमित रूप से रोजाना खुलेगी। उधर श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन समय परिवर्तन होने तथा बुद्ध पूर्णिमा के नियमित परिचालन से स्टूडेंट्स और ऑफिशियल काम से जुड़े लोगों सहित रेलयात्रियों व पर्यटकों में खुशी की लहर है। पर्यटन सीजन और फेस्टिवल सीजन में इन दोनों ट्रेनों की समय से परिचालन की सुविधा से उन्हें लाभ होगा।