नालंदा। दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने सोमवार को 12 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया। नूरसराय प्रखंड की एक महिला आवेदिका द्वारा बताया गया कि उनकी पुत्रवधू उनके साथ मारपीट करती है। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिहारशरीफ को मामले की जाँच कर कार्रवाई का निदेश दिया। रहुई के नवल किशोर प्रसाद द्वारा त्रुटिपूर्ण बिजली बिल में सुधार के लिए आवेदन दिया गया। जिलाधिकारी ने जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को मामले के सुनवाई का निदेश दिया। नगरनौसा के वैरीगंज के कुछ ग्रामीणों द्वारा घरों के बीचोबीच से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार को शिफ्ट कराने का अनुरोध किया गया।जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता विधुत ग्रामीण को कार्रवाई का निदेश दिया।कुछ अन्य मामलों की सुनवाई लोकशिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सुनिश्चित करने हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
Related Stories
April 5, 2024