नालंदा। रहूई नगर पंचायत में दुर्गा पूजा को लेकर नाला की उड़ाई शुरू हो गई है। नगर पंचायत के पार्षद प्रतिनिधि अलबेला राय ने बताया कि बजरंगी मोड़ से बाजार होते हुए कोरिया पोखर तक मशीन से नाला की सफाई की जा रही है। इसके अलावा, छोटे-बड़े सभी नालों की सफाई की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की बीमारियों का फैलना रोका जा सके। राय ने बताया कि नगर पंचायत के सभी कर्मचारी साफ-सफाई में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि रहूई नगर पंचायत में तेजी से विकास कार्य हो रहा है। वार्ड नंबर 10 और 8 में पीसीसी ढलाई की गई, नल जल का बोरिंग जहां नहीं था वहां बोरिंग कराया गया है और जहां खराब पड़ा था उसको चालू किया गया है। जहां भी टेंडर आएगा, काम जल्द पूरा किया जाएगा। नाला की उड़ाई से रहूई नगर पंचायत में रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी। नाले में जमा गंदगी और कचरे से दुर्गंध आती थी और बीमारियों का खतरा भी रहता था। अब नाले की सफाई से लोगों को इस समस्या से निजात मिलेगी।