नालंदा। इस्लामपुर विधायक राकेश कुमार रौशन ने प्रखंड राजद कार्यालय में सोमवार को जनता दरबार लगाया। जनता दरबार में कई गावो से आये सैकड़ों ग्रामीण जनता ने अपनी -अपनी समस्याओं को एक-एक कर विधायक को अवगत कराया। समस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए विधायक ने संबंधित पदाधिकारी को दूरभाष से अवगत कराकर जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया। जनता दरबार के समय ही आंगनबाड़ी की सैकड़ों सेविका तथा सहायिकाओ ने विधायक से मिलकर पांच सूत्री मांगो के समर्थन में एक ज्ञापन सौपा और साथ ही मासिक मानदेय को न्यूनतम मजदूरी से कुछ अधिक बढ़ाने सहित अन्य मांगों पर विचार का आग्रह किया। इसके बाद विधायक ने इस्लामपुर प्रखण्ड दक्षिणी-पूर्वी क्षेत्र की जनता को बड़ी सौगात के रूप में बरदाहा पंचायत के पचरुखिया गाँव तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सम्पर्क योजना अन्तर्गत 33.05लाख रुपये की लागत से इस्लामपुर- राजगीर मुख्य सड़क मार्ग से पचरुखिया ग्राम तक सड़क निर्माण तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत 2 करोड़ 56.लाख 1040 लाख रुपये की लागत से खुदागंज बाजार स्थित मेन रोड से मैदी कला तक रोड़ का निर्माण तथा एक करोड़ 19 लाख 586 लाख रुपये की लागत से इस्लामपुर-राजगीर मुख्य सड़क मार्ग के परसुराय गाँव से घनी बिगहा तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर प्रखण्ड अध्यक्ष मो इसरायल उर्फ बरबाद सिंह, नगर अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, पूर्व जिप सदस्य मिथिलेश यादव , सी पी आई के अंचल सचिव अनिल यादव, वरदाहा पंचायत के मुखिया रंजीत मिस्त्री, सुधीर कुमार, अजय यादव, शैलेश कुमार कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Related Stories
April 5, 2024