नालंदा। राजगीर प्रखंड अंतर्गत समग्र शिक्षा अभियान के तहत बेलदारीपर में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भवन का विधवत उद्घाटन ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने उद्घाटन किया गया। विद्यालय भवन के निर्माण में 27 लाख 66 हजार रूपये की लागत आई है। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हर बच्चों तक शिक्षा की रौशनी पहूँचाने के उद्देश्य से प्रत्येक गांव में विद्यालय भवन का निर्माण किया जा रहा है। राजगीर प्रखंड के बेलदारीपर में कोई भी विद्यालय पूर्व से नहीं था। इस विद्यालय का सृजन कर गांव के बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने के दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार छात्र-छात्राओं के शिक्षा हेतु कृत संकल्पित है। प्रथम वर्ग की शिक्षा से उच्च स्तर की शिक्षा तक सरकार छात्र-छात्राओं को कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध करा रही है। शिक्षा में सुधार हेतु व्यापक कदम उठाये जा रहे हैं जिसका असर स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रहा है और इसके दूरगामी परिणाम होगें। इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष संजय यादव, भीम यादव, छोटे साहब, गुडडू मुखिया, जयराम जी प्रसाद, मुन्ना कुमार, शिवकुमार केवट, अजय पासवान, अजीत केवट, महेन्द यादव, शशि रंजन प्रसाद, अजीत कुमार वर्मा, चंचला वर्मा, राजकुमार प्रसाद, सिकंदर यादव, चन्द्रवदेव प्रसाद, प्रमोद कुमार, साधु केवट, रामजन्म केवट, बिनोद कुमार के सहित अन्य उपस्थित थे।