नालंदा। पावापुरी मोड़ स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के निकट सड़क किनारे नाला निर्माण कार्य के समय बिजली के लोहे का पोल अचानक गिर गया जिससे वहां कई लोग बाल बाल बच गये। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को पावापुरी मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के पास गावर कम्पनी फॉर लेन द्वारा नाले का निर्माण किया जा रहा था। इसी समय अचानक ग्यारह हजार हाई वोल्टेज का लोहा पोल गिर गया जिससे कई लोग वहाँ स्थित कई दूकान एवं आम ग्रामीण किसी अनहोनी होने से बाल बाल बच गए। सबसे बड़ी बात यह थी कि आज बिजली विभाग द्वारा मेंटेनश कार्य को लेकर बिजली आपूर्ति बंद कर रखा था वरना बड़ी हादशा हो सकता था, वहीं पोल गिरने के समय लोगों में अफरा तफरी मच गया। गौरतलब है कि गावर कम्पनी द्वारा सड़क निर्माण कार्य के समय अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल पावापुरी स्थित ग्रामीणों के आम समस्याओं की शुरू से अनदेखी करता रहा है जिसको लेकर कई बार ग्रामीणों एवं दुकानदारों द्वारा समस्या के निदान को लेकर सड़क भी जाम किया गया था और कम्पनी द्वारा समस्या दूर करने को लेकर आश्वासन भी दिया गया लेकिन कम्पनी हमेशा नजर अंदाज करती रही जिससे लोगों में काफ़ी नाराजगी है वहीं आज इस घटना से लोग काफी भयभीत हैं। साथ ही मौजूद लोगों ने यह भी बताया कि नाले कि गहराई भी बैंक के समीप काफी कम कर नाला बनाया जा रहा है जिससे आम लोगों के पानी की निकासी सही से नहीं हो पायेगा और घटना से आहत आस पास के लोग, दूकानदार एवं मौजूद लोगों द्वारा फिलहाल काम करने पर रोक लगा दिया और कम्पनी से सही और गुणवत्ता पूर्ण काम करने की माँग की है।
Related Stories
September 22, 2024