नालंदा :- हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरावां पंचायत के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष पति अनुज कुमार उर्फ लोली सिंह को बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया है। नाजुक हालत में अनुज कुमार को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है।बताया जाता है कि अनुज कुमार उर्फ लोली सिंह मूलतः चिकसौरा थाना क्षेत्र के मुरलीगढ़ गांव के रहने वाले है। एक सप्ताह पूर्व हिलसा प्रखंड के कोरावां पंचायत में पैक्स अध्यक्ष के पद पर उनकी पत्नी बेबी देवी निर्वाचित हुई है।अनुज कुमार उर्फ लोली सिंह वर्तमान में शेखपुरा में जीएनएम के पद पर कार्यरत है। वे शुक्रवार को ड्यूटी से घर आ रहे थे। तभी हिलसा थाना क्षेत्र के कुर्मिया विगहा गांव के पास पूर्व से घात लगाए हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर गए।स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिये हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया। जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। शरीर मे तीन से अधिक गोली लगी हुई है। सिर में, अंगुली में और अंडकोश में गोली लगी हुई है। जबकि पूरा शरीर खून से लथपथ है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश अंधाधुंध फायरिंग करते हुए मौके से भाग खड़ा हुआ।वहीं, हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि जख्मी को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
Related Stories
December 6, 2024