नालंदा :- आगामी दुर्गापूजा एवं अन्य त्योहारों के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में हरदेव भवन सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक प्रतिमा एवं विसर्जन जुलूस के लिए लाइसेन्स लेना अनिवार्य होगा। लाइसेन्स लेने के लिए पूजा समितियों को संबंधित अनुमंडल कार्यालय में आवेदन करना होगा। लाइसेन्स के लिए निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से बताया कि सभी आयोजकों के लिए लाइसेन्स में निर्धारित शर्तों का अनुपालन अनिवार्य होगा। शांति समिति के सभी सदस्यों को लाइसेन्स की शर्तों के अनुपालन में सक्रिय सहयोग का अनुरोध किया गया। बैठक में शांति समिति के विभिन्न सदस्यों ने अपने पूर्व के अनुभवों को साझा किया तथा महत्वपूर्ण सुझाव दिया। सभी सदस्यों ने एकमत से पूजा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन में सक्रिय सहयोग का भरोसा दिलाया। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहरी क्षेत्रों में पर्याप्त साफ सफाई सुनिश्चित कराई जाएगी। विद्युत आपूर्ति भी सुदृढ़ रखा जायेगा। सभी महत्वपूर्ण विसर्जन स्थलों पर विसर्जन में सहयोग हेतु क्रेन की व्यवस्था भी की जायेगी। कोसुक नदी विसर्जन घाट पर प्रतिमा वाहन को घाट तक ले जाने के लिए अस्थाई रास्ता बनाने का अनुरोध किया गया। नगर आयुक्त को कार्रवाई का निदेश दिया गया। बिहारशरीफ में कुछ महत्वपूर्ण रास्तों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का अनुरोध किया गया। नगर आयुक्त को कार्रवाई करने को कहा गया। सभी लोगों को सोशल मीडिया पर अवश्यरूप से नजर रखने को कहा गया। किसी भी तरह के अफवाहजनक/आपत्तिजनक संवाद को तुरंत संज्ञान में लेकर सूचित करने को कहा गया। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार, अमरकांत भारती, पप्पू यादव, जाहिद अंसारी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।