नालंदा : – जिले के बिन्द थाना क्षेत्र में बीते 27 सितंबर को हुई लूट की घटना का सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटी गयी मोटर साईकिल, मोबाइल फोन एवं नगद 21000 रुपये बरामद किए गए हैं। सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि बीते 27 सितंबर को शाम 8 बजे कौशल कुमार निवासी रासबाग थाना बेलछी जिला पटना की मोटर साईकिल, नगद 21000 रुपये तथा मोबाईल ओवरटेक कर अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा लूट लिया गया था। पीड़ित के आवेदन पर अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध बिन्द थाना कांड संख्या 120/23 धारा 392 भादवि के अंतर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनीकी एवं अन्य पहलू पर अनुसंधान करते हुये घटना में संलिप्त तीन अपराधी नेरूत थाना सारे जिला नालंदा निवासी अशोक प्रसाद का पुत्र कौशल कुमार, मौलनाबिगहा थाना सारे जिला नालंदा निवासी अनिल सिंह का पुत्र रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उनके निशानदेही पर कुमोद कुमार निवासी विशनपुर गुनाई थाना सोनवर्षा जिला सीतामढी को कंकडबाग थाना क्षेत्र के पटना जिला से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूटी गयी मोटर साईकिल, मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर साईकिल भी बरामद की गई है। आपको बता दें की पुलिस की तत्परता से हुई इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।