नालंदा :-परवलपुर थाना क्षेत्र के धनावा रोड पर मंगलवार को एक महिला से मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक लाख रुपए की लूट की। घटना की जानकारी मिलते ही परवलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि परवलपुर एसबीआई बैंक से धनावा गांव निवासी पिंटू सिंह की पत्नी रीना देवी बेटी की शादी के लिए बैंक से एक लाख रुपए निकाल कर टेंपू पर बैठकर परवलपुर से घर लौट रही थी। तभी धनावा गांव से पहले मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने टेंपू को रुकवाया और महिला से एक लाख रुपए छीनकर फरार हो गए।पीड़िता ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उसके साथ मारपीट भी की। घटना की जानकारी मिलते ही परवलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता का बयान दर्ज किया। थानाध्यक्ष आबू तालिब अंसारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बैंक और आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Related Stories
April 5, 2024