नालंदा :- अस्पताल चौक के जिला जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं के द्वारा लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मो अरशद ने की ।इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार सहित प्रदेश महासचिव अशगर शमीम प्रदेश सचिव महमूद बख्खो रामचंद्र चौहान नगर अध्यक्ष गुलरेज अंसारी मुख्य प्रवक्ता डा धनंजय कु देव उपस्थित रहे ।मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि जे पी के सपनों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साकार करने का काम किया है।जेपी यानी जयप्रकाश नारायण का नाम लेते ही देश में आजादी की लड़ाई से लेकर वर्ष 1977 तक तमाम आंदोलनों की मशाल थामने वाले के ऐसे शख्स के रूप में उभरता है जिन्होंने अपने विचारों, दर्शन तथा व्यक्तित्व से देश की दिशा तय की थी।उनका नाम लेते ही एक साथ उनके बारे में लोगों के मन में कई छवियां उभरती हैं। लोकनायक के शब्द को असलियत में चरितार्थ करने वाले जयप्रकाश नारायण अत्यंत समर्पित जननायक और मानवतावादी चिंतक तो थे ही इसके साथ-साथ उनकी छवि अत्यंत शालीन और मर्यादित सार्वजनिक जीवन जीने वाले व्यक्ति की भी है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह शशिभूषण प्र महासचिव अरविंद कुमार इमरान रिजवी धीरज पटेल अनुप सिंह डा वसुंधरा कुमारी वनारस प्रसाद सिन्हा जर्नादन पंडित एखलाक अहमद प्रो प्रविंद्र मेराजुद्दीन बंटी यादव बब्लू पटेल भारत मानस सुरेश प्रसाद नवीन चंद्रवंशी सुरेन्द्र पासवान अरूण वर्मा सौरभ पासवान शशिकांत टोनी आस्तिक कुमार बेबी देवी रंजु देवी फुला देवी प्रवीण कुमार आशुतोष कुमार शब्बीर अहमद सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।
Related Stories
April 5, 2024