नालंदा:- नालंदा विधान सभा क्षेत्र के बेन प्रखण्ड अन्तर्गत खैरा पंचायत के ग्राम मढ़पर में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत से छः लाख की राशि से निर्मित छठ घाट में सीढ़ी निर्माण कार्य का उद्घाटन।ग्राम गुलड़ियाबीघा में छोटन केवट के घर से मेन सड़क तक पक्की 10 लाख 92 हजार रूपये की लागत से निर्मित नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा किया गया । इस अवसर पर मंत्री ने स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य में चलाये जा रहे कार्यक्रमों एवं विकास योजनाओं का बिहार मॉडल देश के लिए अनुकरणीय मांडल बन चुका है। जो काम पहले बिहार सरकार करती है उसका अनुकरण केन्द्र सरकार सहित प्रदेश की अन्य सरकार करती है । सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य पानी के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हुआ है।ग्रामीण विकास के द्वारा स्वच्छता अभियान के हर क्षेत्रों में बिहार सरकार द्वारा उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं। जिससे प्रदेश की जनता लाभान्वित हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जो कहते हैं उससे कहीं अधिक विकास करने का काम करते हैं जिसका उदाहरण हम सभी अपने आसपास में चल रही योजनाओं को देखकर लगा सकते हैं विकास के क्षेत्र में बिहार अग्रणी राज्य बन चुका है जाती है गणना जैसे ऐतिहासिक फैसला का आने वाले समय में व्यापक लाभ लोगों को मिलेगा तथा न्याय के साथ विकास मॉडल को और तेज गति प्रदान हो सकेगी। वहीं केंद्र में बैठी सरकार 9 साल में जुमलेबाजी कर देश की भोली भाली जनता को ठगने का काम किये है। उनके चरित्र को पूरे देश की जनता ने देखा है समझा है परखा है । इस अवसर पर बेन प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष अरबिन्द पटेल, प्रखण्ड प्रमुख रंजु देवी, पंचायत समिति सदस्य राज किशोर प्रसाद, नागमणी प्रसाद, दीपक दास, अरबिन्द पासवान, भगेड़न पाल, धूरी मांझी, ओम प्रकाश सिन्हा, डॉ0 मिथिलेश प्रसाद, जितेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अखिलेश प्रसाद, प्रेम कुशवाहा, शशि कुशवाहा, रमेश कुमार एवं जदयू के सैंकड़ो कार्यकर्त्तामओं के साथ-साथ भारी संख्या में स्थानीय लोग एवं ग्रामीण उपस्थित थे।