नालंदा। निबंधन सह परामर्श केंद्र में कार्यरत सिंगल विन्डो कार्यरत आपरेटर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष गीतांजली सिन्हा ने बताया की यह हङताल सिंगल विन्डो आपरेटर एवं मल्टी परपस असिस्टेंट बिहार वादा खिलाफी के कारण किया गया है। उन्होने बताया कि कर्मी अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर मार्च माह में भी हड़ताल किया था उस समय बिहार विकास मिशन के तत्कालीन मुक्त महाप्रबंधक मिथिलेश मिश्र के लिखित आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त किया गया था । तथा सिकरियुटी के रूप में काटी गई एक मांह की राशि को वापस भी किया गया था । शेष मांग की प्रक्रिया चल रही थी। श्री मिश्र का स्थानांतरण होने के बाद मांग ठंडा बस्ते में डाल दिया गया। श्रीमती सिंह ने बताया कि हमारी मांगों में संविदा कर्मियों पर चौधरी कमेटी की अनुशंसाओं को लागू करना, महंगाई के अनुसार मानदेय में कम से कम 10 हजार की वृद्धि करना अपने गृह जिला के आसपास स्थानांतरण तथा आकस्मिक अवकाश देने की प्रक्रिया में संशोधन शामिल है । इस मौके पर मीडिया प्रभारी संजय विद्यार्थी ने बताया कि विभाग की है धर्मिता के कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल की नौबत आई है। उन्होंने बताया कि डीआरसीसी में मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय अति महत्वाकांक्षी योजना आर्थिक हल युवाओं के बल के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम का कार्य होता है जिससे लाखों विद्यार्थी लाभान्वित होते हैं।
Related Stories
April 5, 2024