नालंदा। बिहारशरीफ में 19 अक्टूबर को एक भव्य डांडिया नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह अपनी प्रस्तुति देंगी। इसके अलावा, बिहारशरीफ आर्टवर्स डांस एकेडमी और सुपरनोवा प्रोडक्शन के कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में सभी मेहमानों के लिए खाने-पीने की उत्तम व्यवस्था की गई है।कार्यक्रम का आयोजन फूड स्ट्रीट रेस्टोरेंट, राज कॉटेज मैरिज हॉल और आर्टवर्स की ओर से किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार 19 अक्टूबर को नालंदा कॉलेज मैदान में शाम 7:00 बजे से होगा। टिकट की चार श्रेणियां हैं, जिनकी कीमत सिंगल गर्ल के लिए 599, सिंगल बॉय के लिए 799, कपल के लिए 1199 और परिवार के बफेट फूड के साथ 4999 रुपये है। टिकट ऑफलाइन माध्यम से फूड स्ट्रीट रेस्टोरेंट से खरीदे जा सकते हैं या इस नंबर पर 8084549735 कॉल कर प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम के आयोजक सौरव पटनायक ने बताया कि यह कार्यक्रम बिहारशरीफ के लोगों के लिए एक अनूठा अवसर होगा। वे सभी लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने और एक यादगार रात बिताने का आग्रह करते हैं।
Related Stories
December 8, 2024