नालंदा। रविवार की सुबह पानी गिराने के विवाद को लेकर पड़ोसी ने पति-पत्नी समेत तीन लोगों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। मामला भागन विगहा ओपी अंतर्गत भागन विगहा गांव का है। घायलों में स्वर्गीय जोगी सपेरा का पुत्र रुदल सपेरा, उसकी पत्नी संजू देवी और रुदल सपेरा का भाई विक्रम सपेरा है। घायल महिला संजू देवी ने बताया कि उन लोगों के घर का पानी वर्षों से पड़ोसी के तरफ नाली में गिर रहा है। बावजूद पड़ोसी के द्वारा हमेशा विवाद किया जाता है। रविवार की सुबह भी पड़ोस की महिला से पानी गिरने को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद उसके बेटे ने घर से चाकू निकाल लिया और उसपर हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए उसके पति रुदल सपेरा को चाकू लग गया। जब वह अपने पति को बचाने लगी तो उसे भी बदमाश ने चाकू मार दिया। वही बीच बचाव करने आए देवर विक्रम सपेरा पर भी हमला कर दिया। शोर शराबा होने के उपरांत बदमाश मौके से फरार हो गया। संजू देवी को चाकू पंजड़ा और हाथ में जबकि रुदल सपेरा को गाल में एवं विक्रम सपेरा को केहुनु में चाकू लगा है। सभी घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।भागन विगहा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। आपस में किसी बात को लेकर विवाद हुआ है, जिसमें चाकू बाजी की घटना हुई है।