नालंदा:- बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की पटना में हुई बैठक में बिहारशरीफ शहर के लिए तीन अहम निर्णय लिए गए। इनमें रामचन्द्रपुर बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण, बिहार थाना का डेवलपमेंट और सेवा कुटीर को और बेहतर बनाने व सुविधाएं बढ़ाने की योजना शामिल है।बैठक में बताया गया कि रामचन्द्रपुर बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण के लिए बीओडी द्वारा सहमति दे दी गई है। एमडी स्तर से निरीक्षण कर अनुमानित प्राक्कलन तैयार किया गया है। करीब 3 करोड़ खर्च होने की संभावना है। इसपर अब शीघ्र ही काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है। दूसरी महत्वपूर्ण योजना बिहार थाना का सौंदर्यीकरण करने पर बीओडी में चर्चा हुई। बिहार थाना परिसर में आईसीसीसी रहने के कारण थाना को भी डेवलप किया जाएगा। इसके लिए प्राक्कलन तैयार किया जाएगा। साथ ही नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा निर्मित कॉपर तकनीक से बने भवन में शिफ्ट किए गए सेवा कुटीर को भी डेवलप किया जाएगा। बैठक में स्मार्ट सिटी के तहत चल रही सभी परियोजनाओं को मार्च 2024 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही मेयर को सरकारी वाहन उपलब्ध कराने की भी बात कही गई है। अपर मुख्य सचिव द्वारा सहमती दे दी गई है। अब मेयर को भी विभागीय वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
Related Stories
October 13, 2024
September 22, 2024