
नालंदा:- लहेरी थाना क्षेत्र के रांची रोड भैसासुर देवी स्थान के समीप एक बाइक रिपेयरिंग दुकान में आग लगने से दुकान में रख दो बाइक व पार्ट्स जलकर खाक हो गया। घटना के बारे में अशोक मिस्त्री ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से दुकान में अचानक आग लग गई। अगलगी में दो बाइक समेत दुकान में रखे करीब 1 लख रुपए मूल्य के पार्ट्स अन्य सामान जल गए। घटना की जानकारी देते अग्निशमन दस्ता के टीम मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी। शॉर्ट सर्किट से दुकानदार अग्लगी की बात बता रहे हैं, मामले की जांच की जा रही है।